Major Asharam ismarak inter college.

About Us

Welcome toMajor Asharam Smarak Inter College

Shri Rajeev Gautam
Principal
Major Asharam Smarak Inter College
इस संस्थान का प्रधानाचार्य नियुक्त होने पर, मै अत्यंत गौरवान्वित हॅू। राज्य के सर्वोत्तम विद्यालयों में से एक इस संस्थान का प्रधान होकर इस विद्यालय को सर्वश्रेष्ठ विद्यालय बनाना एक चुनौती पूर्ण कार्य है। इस चुनौती पूर्ण कार्य को मै शिक्षकों एवं कर्मचारियों की निष्ठावान टीम व मेहनती छात्रों के साथ मिलकर विद्यालय को नई उचाइयों पर ले जाने पर परम विश्वास रखता हूँ । विद्यालय मे समय-समय पर प्रेरणादायी वक्ताओं द्वारा उद्बोधन संस्था के प्रत्येक सदस्य के लिए आवश्यक है जिसको हम शासन व विभाग व अभिभावकों के सहयोग से पूर्ण करने का लक्ष्य रखते है।

Read More